Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSइसरौली में बन रहे नलकूप परियोजना देखने पहुंचे डीएम शशांक

इसरौली में बन रहे नलकूप परियोजना देखने पहुंचे डीएम शशांक

खरबूजा की बुआई कर रहे किसानों से डीएम ने वार्ता
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को विकास खंड फतेहपुर के इसरौली गांव में 2100 नवीन राजकीय नलकूप परियोजना के अन्तर्गत स्थापित 193 एफपीजी राजकीय नलकूप का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों से नलकूप के ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर खेतों तक पानी पहुँचने की प्रक्रिया की जानकारी ली। ऑपरेटर गया प्रसाद से नलकूप के संचालन सम्बंधी जानकारी ली। अधिशासी अभियंता नलकूप खंड बाराबंकी शशांक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत स्थापित नवीन राजकीय नलकूप से 50 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी। इस नलकूप में पानी निकालने के लिये 12.5 एचपी क्षमता की मोटर लगी है जो विद्युत से संचालित है। जिससे एक घंटे में करीब 2 से 3 एकड़ खेत की सिंचाई की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से नलकूप सम्बंधित जानकारी ली और अच्छे से इसका संचालन करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कर परिसर को हरा भरा रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने किसान दिलीप कुमार के खेत को देखा, जिसमें दिलीप खरबूजा लगाने की तैयारी कर रहा था। किसान से जिलाधिकारी ने खरबूजा की खेती के सम्बंध में बातचीत की और बीज की उपलब्धता और उसके दामों के सम्बंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रथम साक्षी मौर्या, अवर अभियंता (जे0ई0) आरती वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments