Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSमुठभेड़ में पकड़ा गया बच्ची के अपहरण करने का आरोपित

मुठभेड़ में पकड़ा गया बच्ची के अपहरण करने का आरोपित


– 19 फरवरी को घर के बाहर से किया था बच्ची का अपहरण


बाराबंकी। दो वर्षीय बच्ची का अपहरण करने के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में दिखा आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया था। आरोपित पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जिसका उपचार चल रह है।

लोनीकटरा पुलिस 27 फरवरी की भोर वांछित बदमाशों की तलाश और चेकिंग के साथ गश्त कर रही थी, तभी मोधूपुर मोड़ से नेरा कबूलपुर गांव की तरफ से जाते समय नेरा कबूलपुर अंडर पास पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को दिखा। पुलिस के टोकने पर पर आरोपित वहां से भागने लगा शक होने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो उस व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम हमले से बचते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, तो एक गोली भाग रहे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपित लोनीकटरा थाना के मेंहदीपुर मजरे भिलवल निवासी अंकज उर्फ बुद्धू पुत्र रामभरोसे के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


अपहरण के मुकदमे में वांछित था अंकज :


लोनीकटरा थाना के एक गांव में घर के बाहर खेल रही दो वर्षीय बालिका को अंकज 19 फरवरी को उठा ले गया था। सिरफिरा बताए जाने वाला अंकज उर्फ बुद्धू ग्रामीण और पुलिस की सक्रिया के कारण गांव से पांच सौ मीटर दूर मेहंदीपुर गांव के पास बच्ची को को सरसों खेत किनारे बरामद कर लिया था। तब से आरोपित फरार था।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments