Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeUttar Pradeshराजस्थान के युवक की दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल 

राजस्थान के युवक की दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल 

बाराबंकी। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे डंपर चालक को हिरासत में लिया है।
राजस्थान प्रदेश के भरतपुर जनपद अंतर्गत कोतवाली नगर निवासी बलराम सैनी 35 अपने साथी मुकेश सैनी के साथ कुर्सी कल्लू पुरवा में किराए के मकान में रहकर उमरा औधोगिक क्षेत्र में नौकरी करते थे। सोमवार को दोनों युवक किसी काम के लिए लखनऊ गए थे। सोमवार की शाम को वापस लौटते समय लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर अनवारी कस्बे के निकट एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहा मुकेश दूर जा गिरा जबकि पीछे बैठा बलराम डंपर की पिछले पहिए के नीचे आ गया। हादसे बलराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर घटना के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया। कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जबकि घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments