बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में चोरों ने देशी शराब की दुकान का शटर तोड़ कर नगदी सहित एक पेटी देशी शराब के साथ बैट्री चोरी कर ले गए। सेल्समैन ने मसौली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम देवकहापुरवा निवासी गोबिंद प्रसाद पुत्र सत्यनाम ने बताया कि वह रसौली स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। गोबिंद ने बताया कि 20 एवं 21 अप्रैल की रात सुरसंडा रेलवे क्रासिंग के पास स्थित शराब की दुकान का शटर तोड़ कर चोर अंदर घुस गए। मसौली पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी 73 हजार तीन सौ 95 रूपए की नगदी एवं 45 पौवा देशी शराब के साथ पुराना बैटरा चोरी कर ले गए। सुबह स्थानीय लोगों से सेल्समैन को घटना की जानकारी हुई तो सेल्समैन ने दुकान पहुंच कर देखा। जिसकी सूचना गोबिंद ने मसौली पुलिस को दी। मसौली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।