सीतापुर। एक पत्रकार की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुई इस खौफनाक घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सीतापुर पुलिस अधीक्षक ने सीओ, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया, तथा शीघ्र ही बदमाशों का पता लगा कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई बाइक से सीतापुर गए थे जहां से वापस महोली अपने घर जा रहे थे। हेमपुर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। राघवेंद्र के गिरते ही हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई। पत्रकार थाना महोली के कस्बा के रहने वाले थे।