जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने किए प्रधान के सभी अधिकार सीज
बाराबंकी। डीएम शशांक त्रिपाठी ने फतेहपुर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत नंदरासी के प्रधान रामनिवास के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए है।अंतिम जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु द्विवेदी व ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के सहायक अभियंता की संयुक्त कमिटी गठित करते हुए रिपोर्ट तलब की है। यह कमिटी 15 दिन में अपनी अंतिम रिपोर्ट देगी।डीपीआरओ नितेश भोंडले ने बताया कि नंदरासी के शशि ने शपथ पत्र के साथ डीएम से शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसके लिए गठित जांच कमिटी ने जांच में पाया कि प्रधान ने नियमों के विपरीत अपने बेटे के बैंक खाते में 04 लाख 78 हजार 343 रुपये भेज दिया है। यह कार्य तब किया गया जब पहले से तय है कि ग्राम पंचायत को किसी प्रकार की खरीद फरोख्त अपने रक्तसंबंधी को नहीं की जा सकती है।इस पर डीएम ने पंचायती राज अधिनियम की धारा 95 वन जी के तहत डीएम ने 19 दिसम्बर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।प्रधान ने 23 जनवरी को यह पत्र प्राप्त कर लिया पर जवाब नहीं दिया। जवाब न देने पर डीएम ने कार्रवाई के आदेश जारी किए है।