- पिता के शराब का आदी होने का व्यापारी ने उठाया था फायदा
- विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया छह पर केस
बाराबंकी। नगर के लक्ष्मणपुरी कालोनी के रहने वाले हिंदू पिता ने नशे की हालत में अपने दो वर्षीय बेटे को उसकी मां से छीनकर लखनऊ कैशरबाग के घसियारी मंडी निवासी मो. यासिर पुत्र जफर को 60 हजार रुपये में बेच दिया था। बताया जाता है कि बच्चे पिता शराब आदी है। इसी का फायदा उठाकर व्यापारी यासिर ने बच्चे को खरीद लिया। मामले की भनक विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार वैश्य को लगी। बृजेश ने विरोध किया और शनिवार को नगर कोतवाली पहुंच कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद लखनऊ पहुंचकर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने यासिर के यहां छापा मार कर दो माह के बच्चे को बरामद किया था। पुलिस आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली ले आई थी। पूरे प्रकरण की जांच चाइल्ड लाइन को दी गई है। जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन मनोज कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच की गई और दो माह के बच्चे को संरक्षण में ले लिया गया है, उसकी मां के साथ बच्चे को संरक्षण में वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। मनोज कुमार ने बताया कि पिता के बयान दर्ज किए गए हैं, बालक के पिता ने बताया कि मो. यासिर लखनऊ में स्क्रैप व्यापारी है और उसके जिगरी दोस्त हैं। यासिर के तीन बच्चे हुए थे, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई थी। इसलिए दोस्ती के नाते अपने बच्चे को सौ रुपये की नोटरी पर सौंप दिया था। उधर बाल कल्याण समिति के राजेश शुक्ला और रचना श्रीवास्तव ने भी जांच कर एफआइआर के आदेश दिए। समिति की ओर से आदेश होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें मो. यासिर और उनकी पत्नी हलीमा खातून हैं। बच्चे की बिक्री कराने में साजिश रचने में शामिल आलापुर निवासी वीरेंद्र सिंह, संजय जायसवाल, शाकिर अली, लक्ष्मण पुरी के राजेश वर्मा हैं। इन्हें नामजद किया गया है। कोतवाल ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर अन्य आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। पकड़े गए आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।
हो रही खतने की तैयारी
दो माह का हिंदू बच्चा मिलने के बाद यासिर उसके खतना की तैयारी कर रहे थे। दो दिन में उसका धूमधाम से खतना करना था। बताया जा रहा है कि मो. यासिर ने अपने रिश्तेदारों को निमंत्रण भी दे दिया था। खतना के बाद बड़ी दावत करने की तैयारी चल रही थी।
60 हजार में हिन्दू बच्चा खरीदने का आरोपी स्क्रैप व्यापारी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES