मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, रामनगर और देवा में हुई मौत
बाराबंकी। होली के अवसर पर देवा और रामनगर थाना क्षेत्र में हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान लोगों ने लाठी, डंडा, बांका लोहे की राड से हमला कर एक दूसरे को घायल कर दिया। हमले के दौरान गंभीर चोटें आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य थाना क्षेत्रों में हुई छिटपुट मारपीट में पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
खिलाने पिलाने को लेकर विवाद में युवक की हत्या: रामनगर के ननदऊपारा गांव के दिव्यांग रामसहारे लखनऊ में रहकर नौकरी करता था। होली के चलते वह घर को आया था। शुक्रवार की देर शाम दस बजे गांव के सुनील यादव से उसकी मुलाकात हुई। तभी सुनील ने उससे कुछ खिलाने-पिलाने के लिए बोला, लेकिन उसके कुछ देर बाद ऐसा हुआ कि दोनों के बीच कहासुनी हो गई। प्रत्याक्षियों के अनुसार देखते-देखते वाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। सुनील के भाई कमलेश ने बताया कि मारपीट में सुनील की लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट से कुचकर मरणासन्न कर दिया। सीएचसी सूरतगंज ले गए, जहां जिला अस्पताल रेफरकर दिया गया। शुक्रवार की देर रात्रि करीब दो बजे उसकी मौत हो गई। कमलेश की तहरीर पर रमेश के दो बेटे राम सहारे व अजय और पत्नी मालती, बेटी बबली और गायत्री, राजेश और राम प्रसाद पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया है कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।
महिला की कहासुनी में शुरु खूनी संघर्ष में हत्या: शुक्रवार की दोपहर जोलिया बनारस निवासी मोहब्बत अली व मुनव्वर अली के घरों की महिलाओं में आपसी कहा सुनी हो गई। मुनव्वर अली अपने पुत्र इसरार व अन्य लोगों के साथ मौके पर आ गए और मोहब्बत अली की लाठी-डंडे व बेलचों से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहब्बत अली को लेकर परिवारजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के भाई जुनैद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित मुनव्वर अली व इसरार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।
मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट की वारदातें: लोनी कटरा के फतेहपुर जमरवा गांव निवासी अनूप ने पड़ोसी द्वारा रास्ते में गंदा पानी बहाने का विरोध किया।इस सुखराम, नीलम, सनेही, राहुल, सोनी, बबली व रामावती ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बेटे को मार खाते देख बचाने दौड़ी मां रानी व पिता रामस्वरूप को भी पीटा।
सपा नेता से मारपीट: गुरुवार को अंतिम संस्कार से से लौट रहे सपा नेता चौधरियान मुहल्ला निवासी चौधरी अनवर हबीब जामी से मारपीट की गई। इंस्पेक्टर मनोज सोनकर ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, होली के दिन डेहवा में राजेश व कमलेश के बीच विवाद हुआ। मारपीट में महिला बीरमति, राजेश, कमलेश आदि घायल हुए।
फसल काटने के लेकर मारपीट : सुबेहा के ताला रूकुनुदीनपुर गांव निवासी राममनोहर, रामेश्वर, अजीत कुमार व अनुज को शनिवार दोपहर सूचना मिली की उनके विवादित भूमि पर चौधरी पुरवा मजरे थलवारा निवासी विपक्षी भीम, सोमनाथ बब्लू पुत्र रामस्वरूप अपने एक दर्जन साथियों के साथ जबरन खेत में पकी सरसों की फसल काटने पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले। चार लोग घायल हो गए।
होली पर चले बांका व राड से दो लोगों की हत्या, 65 घायल
RELATED ARTICLES