अमित प्रताप सिंह होंगे नए नगर कोतवाली
सुश्री गरिमा पंत बनी सीओ रामनगर
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 6 निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं। जिसमें कोतवाली नगर प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी को हटा कर असंद्रा थाने भेज दिया गया है। जबकि जैदपुर के निरीक्षक अमित प्रताप सिंह को नगर कोतवाली जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं जल्दी ही ट्रेनिंग पूरी करने वाली पीपीएस सुश्री गरिमा पंत को पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर बनाया गया है। रामनगर के सीओ रहे सौरभ श्रीवास्तव को सीओ सदर की जिम्मेदारी दी गई है।
नगर कोतवाल बने अमित प्रताप सिंह
प्रभारी निरीक्षक रहे आलोक मणि त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कोतवाली नगर से हटा कर असंद्रा थाना का प्रभारी बनाया है। इनके स्थान पर थाना जैदपुर के प्रभारी निरीक्षक रहे अमित प्रताप सिंह नगर कोतवाल होंगे। असंद्रा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह को कोठी, कोठी के प्रभारी संतोष कुमार सिंह को जैदपुर, देवा के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय को रामनगर तथा रामनगर से अजय कुमार त्रिपाठी को हटा कर थाना देवा का प्रभारी बनाया है।
की
गरिमा पंत बनी सीओ रामनगर
पुलिस अधीक्षक ने अभी कुछ दिन पहले ही सीओ की ट्रेनिंग पूरी करने वाली सुश्री गरिमा पंत को रामनगर तहसील का पुलिस क्षेत्राधिकारी बनाया है, इनके स्थान पर पहले तैनात रहे सौरभ श्रीवास्तव को सदर क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। इसी तरह रामसनेहीघाट के सीओ रहे समीर कुमार सिंह को हैदरगढ़, हैदरगढ़ के सीओ आलोक कुमार पाठक को हटा कर क्षेत्राधिकारी यातायात, डीएसपी बाराबंकी जटाशंकर मिश्रा को रामसनेहीघाट का सीओ बनाया है। जबकि सीओ सदर रहे हर्षित चौहान को क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं भवन की जिम्मेदारी गई है। वहीं सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और फतेहपुर सीओ जगतराम कनौजिया के कार्य क्षेत्र में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।