बाराबंकी। फोन पर जानकारी लेकर घर में घुसे दबंगों ने एक युवक पर जान से मारने की नियत से डंडे तथा चाकू से हमला बोल दिया। शोर शराबा होने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह दबंगों से पीड़ित को बचाया। हमले से पीड़ित के शरीर में गंभीर चोटें पहुंची हैं। पीड़ित के भाई ने तहरीर देकर आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला काननू गोयान निवासी प्रमोद कुमार रस्तोगी पुत्र शंभू दयाल रस्तोगी ने बताया कि 14 मार्च की सुबह लगभग 11 बजे घर में घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने उसके भाई सुधीर रस्तोगी पर गालियां देते हुए चाकू और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। वादी के अनुसार हमले से 15 मिनट पहले उसके पीड़ित भाई के फोन पर बात करके लोकेशन ली गई थी। जान से मारने की नीयत से हमलावर दबंगों से शोर सुनकर पहुंचे नवल वर्मा, अरूण यादव व पंकज जायसवाल तथा वादी ने दबंगों के चंगुल से किसी तरह बचाया गया। हमले से पीड़ित गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
पीड़ित के भाई की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।