नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पद दर्ज किया केस
बाराबंकी। एक महिला ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर पुत्र व उसके दोस्तों को रंजिशन गालियां देते हुए लोहे के राड से मारने पीटने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंझपुरवा निवासी दो सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली नगर के मंझपुरवा निवासी पूनम सिंह पत्नी रमेश सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को उसका पुत्र शिवम सिंह अपने दोस्त करन यादव व विशाल शर्मा के साथ मंझपुरवा स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था। जहां पहले से प मौजूद मंझपुरवा निवासी सुशील यादव के पुत्र राहुल व शुभम ने रंजिशन उसके पुत्र को रास्ते में रोक लिया और गालियां देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके पुत्र व दोस्तों को मोटर साइकिल से खींच लिया और लोहे के राड से पिटाई शुरू कर दी। वादी के अनुसार पुत्र के रोने की आवाज सुनकर उसकी सास व देवर मौके पर पहुंचे तब जाकर पीड़ितों की जान बची। जाते जाते आरोपित काई कार्रवाही करने पर जान से मार कर लाश गायब करने की धमकी देकर चले गए। मारपीट में उसके पुत्र सहित दोस्तों को काफी चोटें पहुंची हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपित सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।