-
वाहन छोड़ भाग रहे चालक को दुकानदारों ने दौड़ा कर पकड़ा
-
उग्र भीड़ ने चालक को पुलिस के वाहन से घसीट कर धुना
बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रांसपोर्ट संचालक वृद्ध को कुचल दिया। मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध साइकिल से अपने घर जा रहा था। मौके पर पहुंची कुर्सी पुलिस आरोपी चालक को अपने साथ थाने लेकर जा रही थी। आक्रोशित भीड़ ने चालक को पुलिस के वाहन से नीचे घसीटते हुए जम कर धुनाई शुरू कर दी। किसी तरफ भीड़ से बचाते हुए पुलिस चालक को थाने लेकर आई। हादसे से मार्ग पर काफी समय तक जाम लगा रहा।
कुर्सी थाना क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज निवासी 65 वर्षीय मुराद अली बस ट्रांसपोर्ट चलाते हैं। शनिवार की दोपहर कार्यालय से लखनऊ -महमूदाबाद मार्ग स्थित अशोक विद्या मंदिर कालेज के निकट अपने घर साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।
उग्र भीड़ ने पुलिस के कब्जे से चालक को घसीट कर पीटा: वृद्ध को कुचल कर वाहन छोड़ भाग रहे चालक को स्थानीय दुकानदारों ने दौड़ा कर पकड़ लिया, और सूचना कुर्सी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जायजा लेकर आरोपी चालक को अपने साथ बाइक पर बैठा कर थाने ले जा रही थी। इतने में मौके पर मौजूद भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने पुलिस के वाहन को चौराहे पर रोक लिया तथा पुलिस के कब्जे से चालक को घसीट कर पिटाई शुरू कर दी। अपनी जान बचाने के लिए चालक बीच सड़क पर दौड़ता रहा। पुलिस ने किसी तरह स्थिति काबू कर चालक को बचाया और अपने साथ उसे थाने लेकर चली गई। उधर घटना के बाद सड़क जाम लग गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शवः कुर्सी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तब जाकर जाम खुल सका। घटना के बाद कुर्सी सहित घुंघटेर व बड्डूपुर थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ओदार चौकी प्रभारी श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि ट्रक व चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
… देखें वीडिओ
अनियंत्रित ट्रक ने ट्रांसपोर्ट संचालक को कुचला, मौत
RELATED ARTICLES