परिजनों ने कहा मानसिक विक्षिप्त था युवक
बाराबंकी। शनिवार की भोर फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। सूचना से मौके पर जीआरपी और कोतवाली फतेहपुर की पुलिस पहुंची। परिजनों कूदे युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं।
कोतवाली फतेहपुर के ग्राम ईसेपुर निवासी गिरधारी लाल का 29 वर्षीय पुत्र विजय शनिवार की सुबह आठ बजे गांव के पास से निकली रेलवे पटरी पर गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही कटने से मौत हो गई। गिरधारी लाल ने बताया कि उसका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसका उपचार कई जगह कराया गया लेकिन ठीक नहीं हुआ। दो महीने पहले ही सड़क हादसे में उसके दोनों कट गए थे। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हादसे की सूचना मिलने पर जीआरपी और स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। जहां मौजूद परिजनों से वार्ता कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया