Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSहिस्ट्रीशीटर बाबा पठान पर लग सकता है गैंगेस्टर?

हिस्ट्रीशीटर बाबा पठान पर लग सकता है गैंगेस्टर?

  • नगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया एक और केस
  • एक दर्जन से अधिक हो चुके हैं बाबा पठान पर मुकदमें

बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया बाबा पठान तथा उसके अन्य साथियों पर अवैध तरीके से जमीन कब्जाने का एक और मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले बाबा पठान पर कई लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा करने के मुकदमें दर्ज कराए हैं। अब तक एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराधिक मुकदमें बाबा पठान पर दर्ज हो चुके हैं। जिससे कयास लगाई जा रही जल्द ही बाबा पठान पर गैंगेस्टर एक्ट भी लगाया जा सकता है। सफेदाबाद निवासी एक भुक्तभोगी ने पुलिस से अपने जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम सफेदाबाद निवासी रमेश चंद्र वैशवार पुत्र राम लखन ने कोतवाली नगर में बाबा पठान एवं उसके साथ बुजर के खिलाफ तहरीर दी है। रमेश चंद्र ने आरोप लगाया है कि बाबा पठान व उनके साथी बुजर ने जमीन कब्जाने की नियत से हमारे खेत में अवैध तरीके से पेड़ लगा रखा है इतना ही नही सरकारी नाला भी पाट डाला है। भुक्तभोगी के अनुसार आरोपी उसकी जमीन पर लगा एक भी पेड़ उखाड़ने पर जान से मार डालने की धमकी देता है। शनिवार को लेखपाल के साथ भुक्तभोगी अपने खेत गया तो वहां आया आरोपित बुजर वीडिओ बना कर चला गया और कुछ लोग गालियां दे रहे थे। भुक्तभोगी के अनुसार आरोपी बाबा पठान ने एक बार उसके घर पर अपने गुर्गे को भेज कर जानलेवा हमला कर चुका है। जिसका मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से खेत में बराबर मेड लगा कर बदमाशी बदमाशी करता रहता है। भुक्तभोगी ने पुलिस से अपने खेत में कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी बाबा पठान, बुजुर व उनके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अब तक दर्ज हो चुके हैं एक दर्जन से अधिक मुकदमें

उदाहरण एक
नौ माह पहले किया था जानलेवा हमला: जुलाई 2024 में बाबा पठान अपने साथियों के साथ मिलर रमेश चंद्र के खेत में जबरन प्लाटिंग तक जाने के लिए 07 मीटर चौड़ा तथा 70 मीटर लंबर रास्ता बना लिया था। जिसका भुक्तभोगी ने विरोध किया था। विरोध से नाराज बाबा पठान साथी शाहिद मुख्तार व अन्य लगभग एक दर्जन गुर्गों के साथ भुक्तभोगी के घर पर हमला बोला था। पीड़ित ने कोतवाली नगर में 03 अक्टूबर को बाबा पठान, शाहिद मुख्तार सहित 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

उदाहरण दो
जमीन पर कब्जा का आरोप: बाबा पठान के खिलाफ कोतवाली नगर ग्राम गढ़ी मजरे बस्ती निवासी मयंकर सिंह पुत्र कालिका सिंह ने वर्ष 2019 एक मुकदमा दर्ज कराया था जिमसें बाबा पठान व उनके साथियों पर जबरन जमीन पर अवैध कब्जा तथा मारपीट करने का आरोप लगाया गया था।

उदाहरण तीन
रास्ता विवाद में वादी के परिजनों को पीटा: कोतवाली नगर के जरूवा दीनदयालनगर निवासी गयादीन पुत्र बृजलाल ने बाबा पठान व उसके साथियों के खिलाफ 25 जून 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप था कि बाबा पठान व उसके साथियों ने रास्ते के विवाद को लेकर उसके घर वालों को मारापीटा था। जिसका मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप था तक मुकदमा लिखाने से नाराज होकर बाबा पठान ने फिर अपने साथियों के साथ मारपीट की थी।

उदाहरण चार
जबरन जमीन पर कब्जा: 02 अक्टूबर 2010 को लखनऊ के कैसरबाग निवासी 97 वर्षीय नजमा असद सिद्दीकी पत्नी असद उद्दीन सिद्दकी ने बाबा पठान व उसके साथियों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था। वृद्धा ने आरोप लगाया था कि भुहेरा गांव में स्थिति गाटा संख्या 31, 33, 34, 52, 53, 56, 61, 64, 177, 227, 268, 298 व दनियालपुर में 660, 665 एवं 666 में उसकी भूमि है। जिसके बड़े हिस्से पर बाबा पठान ने जबरन कब्जा कर लिया है।

तो कभी भी लग सकता है गैगेस्टर
बाबा पठान के खिलाफ दर्शाए गए 04 केस तो केवल बानगी मात्र है। ऐसे लगभग एक दर्जन से अधिक मामले हैं जिनमें कोतवाली नगर में बाबा पठान व उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। अब तक बाबा पठान के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई वह तो पुलिस ही जाने। उम्मीद जताई जा रही है लगातार दर्ज हो रहे गंभीर अपराधिक मुकमों के चलते कभी बाबा पठान पर गैंगेस्टर एक्ट लग सकता है। बताया जाता है कि बाबा पठान पर गैंगेस्टर एक्ट लगाने की मंजूरी के लिए कोतवाली नगर पुलिस ने जिलाधिकारी कार्यालय फाइल भेज दिया था। डीएम की मंजूरी मिलते ही कभी भी बाबा पठान पर गैंगेस्टर लगाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments