पुलिस को पत्र लिखकर जताई गांव के कुछ लोगों हमला कराने की आशंका
बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र पहाड़पुर निवासी एक व्यक्ति ने गावं के कुछ लोगों पर उसके पुत्र के होने वाले विवाहोत्सव के दौरान रंजिशन हमले की आशंका जताते हुए पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। जिस पर कोतवाली नगर प्रभारी ने पीड़ित को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
कोतवाली नगर के पहाड़पुर गांव निवासी अच्छेलाल पुत्र मैकूलाल ने बताया किह गांव के ही राम विलास, राम कैलाश, कौशल आदि से काफी समय से रंजिश चली आ रही है। जिससे आए दिन विवाद होता रहता है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि एक अप्रैल 2025 को उनके पुत्र अनूप कुमार का तिलक और 18 अप्रैल को विवाहोत्सव है। आरोप है कि 20 मार्च सुबह सात बजे इन विपक्षियों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसे दौड़ाया, लेकिन वह किसी तरह बचकर निकल गया। आरोप है कि विपक्षी रामविलास, रामकैलाश, कौशल, बृजेश, रामसागर व रामखेलावन विवाह समारोह में विवाद खड़ा करने और किसी को जान से मारने की साजिश कर रहे हैं। विपक्षीजन हत्या के प्रयास में चल रहे एक मुकदमे में गवाही न देने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से विवाहोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इस संबंध में नगर कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।