बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव में खेत से पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रैक्टर थ्रेसर ने रौद दिया। जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर थ्रेसर को कब्जे में लेकर शव को पीएम को भेजा है। मामले की जांच शुरू की है।
कोठी थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव निवासी रामसुमन (65) पुत्र स्व. कालीदीन रविवार देर शाम अपने खेत पर आवारा मवेशियों से फसल चरने बचाव को देखने गए थे। वहां से लौटे समय चकमार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर थ्रेसर चालक अमरीश पुत्र बद्रीप्रसाद ने रौद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने सभी समझा बुझा का शांत किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसआई कोठी शिवसागर तिवारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर और थ्रेसर को कब्जे में लिया गया है। उनके मुताबिक ट्रैक्टर चालक गांव का ही अमरीश है।