विधवा महिला की बहू ने एसपी से लगाई गुहार, मुकदमा
बाराबंकी। फर्जी दस्तावेज पेश कर विधवा महिला की जमीन की खतौनी में पांचवें हिस्से की वरासत करा अपना व अपने परिवार का नाम अंकित करा लिया। जिसके बाद जालसाज वेशकीमती जमीन बेचने की फिराक में हैं। जानकारी होने पर महिला की बहू ने आरोपी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाई की गुहार लगाई थी। एसपी के आदेश पर जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जहांगीराबाद थाना के ग्राम गनौरा निवासी शांती देवी पत्नी मंशाराम ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उसकी विधवा सास कलाावती की गाटा संख्या 77 के पांचवें का भाग बैनामा रामकुमार पुत्र बसंत निवासी वजीउद्दीनपुर निवासी राम कुमार पुत्र बसंत को किया था। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका था। शांति के अनुसार रामकुमार की मृत्यु हो गई। जिसके बाद उनके वारिस वीरेन्द्र कुमार, हेमंत कुमार, पत्नी रामावती, आकाश पुत्र श्रीकृष्ण, संरक्षिता माता गीता देवी व शोमित पुत्र श्रीकृष्ण, रोशनी पुत्री श्री कृष्ण व गीतादेवी पत्नी श्रीकृष्ण के नाम गाटा संख्या 77 में वरासत कर नाम अंकित होना था। आरोप है कि वीरेन्द्र कुमार ने राजस्व कर्मियों के मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेजों से गाटा संख्या 77 के स्थान पर 129 व 427 के पांचवे हिस्से की जमीन की वरासत करा कर खतौनी में नाम अंकित करवा लिया। वृद्धा के अनुसार आरोपी अब उसी जमीन को बेचने के फिराक में है। जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने शिकायत की तो तहसीलदार ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे परेशान ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर वरासत को निरस्त कराने एवं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने पीड़िता की गुहार पर जहांगीराबाद पुलिस को आरोपी वीरेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। जहांगीरापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।