बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को महिला की हुई संदिग्ध मौत के मामले में मसौली थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसओ यशकांत सिंह को महिला की मौत के मामले में लगाए गए गंभीर आरोपों पर कार्रवाई में देरी के कारण हटाया गया है।
कार्रवाई में देरी से नाराज परिजनों ने किया शव रख कर प्रदर्शन: जैसा कि घटना के मसौली पुलिस को तहरीर देकर पति सहित ससुरालीजनों पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया था। ससुरालीजन फरार हो गए। जिसके बाद भी मसौली थाना प्रभारी ने नहीं सुनी, जिससे गुस्साए मायके पक्ष के सैकड़ों लोगों ने शव को मसौली त्रिलोकपुर मार्ग पर रख कर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद आरोपी ससुरालीजनों पर मुकदमा लिखा गया। घटना का एक वीडिओ भी वायरल हो रहा जिसमें महिला की पु्त्री भी पापा द्वारा मम्मी को मारे जाने की बात कह रही है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समुचित नियंत्रण और कुशल पर्यवेक्षण में असफल पाए जाने पर थाना प्रभारी मसौली को लाइन हाजिर कर दिया।