जंगल में मिला हत्या कर फेंका गया अज्ञात युवती का शव
बाराबंकी। एक युवती की हत्या कर शव गांव के बाहर जंगल में फेंक दिया गया। शव चार या पांच दिन पुराना है। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस मान रही है कि यह शव बाहर से लाकर डाला गया है।
शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के गांवों में पूछताछ कराई गई, कपड़ों के माध्यम से पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। रामनगर पुलिस ने युवती की फोटो सभी ग्रुप और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। साथ ही सभी थानों में भी भेजी गई है, वहां से गुमशुदा युवती से मिलान किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES