बाराबंकी। सपा के पूर्व एमएलसी के सहयोगियों पर एक लेखपाल ने जानमाल की धमकी देने तथा मारपीट का आरेाप लगाया है। कुर्सी पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
कुर्सी थाना में क्षेत्रीय लेखपाल कपिल देव ने तहरीर दी है। आरोप है कि मो. शमी ने राजस्व संहिता के तहत मेड़बंदी राजस्व एवं पुलिस की उपस्थिति में कराई थी। खातेदार नीलम सिंह के पति मनोज सिंह भी मौके पर उपस्थित रहे। मौके पर कोई आपत्ति नहीं की गई थी। उसके दो घंटे के बाद लगभग पूर्व एमएलसी के सहयोगी अंकुर यादव ने फोन किया। कहा कि आज जो मेड़बंदी कराई है, उसके संबंध में मिलना चाहते हैं। लेखपाल ने कहा कि आईजीआरएस की जांच करने निंदूरा जा रहे हैं। कल मिल लेना। यह कह कर फोन काट दिया। आरोप है कि कुछ दूर ही पहुंचे थे कि अंकुर यादव अपने छह साथियों के साथ आकर वाहन को रोक लिया। कहा कि रकबा पूरा क्यों कर दिया। यह कहकर मारपीट करने लगे। किसी तरह जान बचाकर भागे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।