Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSगर्भवती महिला की मौत पर अस्पताल के कर्मचारियों पर मुकदमा

गर्भवती महिला की मौत पर अस्पताल के कर्मचारियों पर मुकदमा

चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ पर लगाया उपचार में लापरवाही बरने का आरोप

बाराबंकी। निजी अस्पताल में इलाज दौरान हुई गर्भवती महिला की मौत के मामले में फतेहपुर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों ने चिकित्सक सहित नर्सिंग स्टॉफ पर लापरवाही बरतने से मौत का आरोप लगाया था। इस दौरान अस्पताल के ओर से एक लाख रूपया भी परिजनों से जमा करा लिया गया।

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम बड़केपुरवा निवासी राजू अपनी चार माह की गर्भवती पत्नी भारती को स्वास्थ्य खराब होने पर फतेहपुर कस्बा स्थित साई हॉस्पिटल निकट सरदार कोल्ड स्टोर में 27 मार्च की शाम दिखाने आया था। राजू के अनुसार अस्पताल लाने पर कर्मचारियों ने उसकी पत्नी को भर्ती कर लिया। आरोप है जब उसने अपनी पत्नी अस्पताल से निकासी की बात की तो कर्मचारियों ने निकासी से मना कर दिया। राजू ने बताया कि इलाज के लिए उसके एक लाख रूपए जमा करा लिए गए। राजू के अनुसार रात में जब उसने अपने पत्नी से मिलने की कोशिश तो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने धक्का देकर उसे बाहर निकाल दिया। 28 मार्च ककी दोपहर 12.30 बजे भारती की मौत की जानकारी परिजनों को हुई। जिसके गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया। पति राजू के अनुसार डाक्टर एवं अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही से उसकी पत्नी की जान चली गई है। तहरीर लेकर फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम आरोपी चिकित्सक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। निजी अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ इलाज दौरान लापरवाही बरतने से हुई मौत का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments