बाराबंकी। मंगलवार को देवा-चिनहट रोड एवं कुर्सी-देवा रोड पर हुए सड़क हादसें में एक बाइक पर सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। वहीं रामस्वरूप यूनीवर्सिटी देवा रोड पर आमने-सामने हुई तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी देवा लाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
फतेहपुर कस्बा निवासी मो असफाक का 23 वर्षीय पुत्र मो आफताब व रहमत अली का 24 वर्षीय पुत्र शाहिद अली 01 अप्रैल को देर शाम ईद के अवसर पर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इस दौरान रात लगभग 09 बजे देवा-कुर्सी मार्ग पर खेवली के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सीएचसी देवा पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। परिजनों की उपस्थिति में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं देवा के शाहपुर गांव निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र राम चंद्र लखनऊ अपनी बाइक से देवा-चिनहट मार्ग होते हुए मंगलवार की शाम चार बजे जा रहा था। इस दौरान रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के पास तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलों आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से सीएचसी देवा उपचार के लिए एंबुलेंस से भेजा गया, जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया