- दंपति और नौकर को बंधक बना दिया था लूट की वारदात को अंजाम
- कानपुर और फतेहपुर के बदमाश डकैती में रहे शामिल
- फरार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को बनाई गई टीम
फार्म हाउस पर डकैती में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
बाराबंकी। रामनगर के जुड़ौरा स्थित फार्म हाउस पर दंपति तथा नौकर को बंधक बना नकाबपोश बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया था। रामनगर पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घटना का राजफाश करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश मो गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश कानपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार के डकैती की घटना में पांच बदमाश शामिल थे, जिनमें से दो फतेहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। फरार अन्य चार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें बनाई है।
RELATED ARTICLES