Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSहादसे में दो युवकों की मौत, छात्रा सहित सात घायल

हादसे में दो युवकों की मौत, छात्रा सहित सात घायल

बाराबंकी। सुबेहा, कोठी और फतेहपुर थाना क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कार की टक्कर से एक छात्रा घायल हो गई। जिसका उपचार सीएचसी फतेहपुर में चल रहा है। वहीं देवा शरीफ दिल्ली से आ रही कार के खाई में पलटने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए।
कोठी थाना के ग्राम मकदूमपुर निवासी शोभाराम के 38 वर्षीय पुत्र संजय वर्तमान में रसूलपुर गांव में रहकर किसानी करती थे। दो अप्रैल की रात वह साइकिल से जैदपुर के रसूलपुर घर जा रहे थे। गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उनकी पत्नी को सूचना दी। मौत के बाद पत्नी व दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं हैदरगढ़ के मुहल्ला घोसियाना निवासी उमर का 35 पुत्र अशफाक ईद के दिन बिछनैन पुरवा सुबेहा निवासी मौसी के यहां आटो से जा रहा था। सुबेहा मार्ग पर एक कार ने आटो में टक्कर मार दी, जिसमें गंभीर रूप से घायल अशफाक का लखनऊ के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। दो अप्रैल को अशफाक की वहां मौत हो गई।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इसरौली निवासी कमल कुमार की 15 वर्षीय बेटी प्रियंका वर्मा सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर में कक्षा 9 की छात्रा है। वह रोज की तरह स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को गंभीर अवस्था में सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। गांडी नंबर के आधार पर पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।
चालक को नींद आने से कार खाई में पलटीः दिल्ली से एक कार पर सवार करीब छह लोग सुबह देवा शरीफ के लिए निकले थे। कार जैसे ही कुर्सी के देवा रोड स्थित बिजली उपकेंद्र के निकट पहुंची चालक को नींद आ गई और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जाकर पलटी गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी लोगों सुरक्षित निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चालक को नींद आने से हादसा हुआ है, सभी सुरक्षित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments