बाराबंकी। नागेश्वर नाथ मंदिर में आरएसएस की शाखा में व्यायाम कराने एक व्यक्ति को वहां पर मौजूद पालतू कुत्ते ने नोंच कर लहुलुहान कर दिया। गंभीर अवस्था में वहां पर मौजूद लोगो ने परिजनों को सूचना देकर जिला अस्पताल भेजा। जहां से स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पीड़िता ने कुत्ते के मालिक पर कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी जय शंकर त्रिवेदी शनिवार को सुबह 06 बजे नागेश्वर नाथ मंदिर में लगने वाली शाखा में व्यायाम कराने गए थे। इस दौरान शाखा में पहले से बैठे पुतान दीक्षित उर्फ दयाशंकर दीक्षित व्यायाम कर रहे थे। श्री त्रिवेदी ने बताया कि तालाब के चक्कर लगाने के बाद बबलू सिंह, गोविंद शर्मा व सत्यप्रकाश शर्मा भी वहां आ गए और हंसी मजाक होने लगा। जय शंकर त्रिवेदी के अनुसार इस दौरान दयाशंकर दीक्षित अपना राड विलर प्रजाति का काले रंग का कुत्ता बुलाया और जानबूझ कर कटवाने के लिए उसे ललकारा और छोड़ दिया। आरोप है कि कुत्त ने छूटते हुए उनके गर्दन पर प्रहार कर दिया। बीच बचाव के लिए उन्होने अपना हाथ आगे किया तो पूरा हाथ नोच नांच कर लहूलुहान कर दिया। चिल्लाने पर मौजूद बबलू, और सत्यप्रकाश लाठी लेकर दौड़ कर उन्हें कुत्ते से बचाया। लोगो ंने जय शंकर के घर वालों को सूचना देकर उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देख उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित ने कुत्ते के मालिक पुतान दीक्षित उर्फ दयाशंकर दीक्षित के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।