-
पुलिस की जांच में सामने आई हकीकत तो उल्टा दर्ज हो गया मुकमदा
आनलाईन लूडो गेम में हारा 3.54 लाख तो पुलिस को दे दी फर्जी लूट की सूचना, हो गई जेल
बाराबंकी। आनलाइन लूडो गेंम में पिता से लिए 3.54 लाख गवांने के बाद एक युवक ने पुलिस को फर्जी लूट की सूचना दे दी। युवक एक निजी कंपनी के एटीएम मशीन में रिफिलिंग का काम करता है। लूट की सूचना से हलकान पुलिस ने जांच शुरू की तो युवक की हकीमत सामने आ गयी। फर्जी कहानी बनाने पर युवक विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
RELATED ARTICLES