Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSआनलाईन लूडो गेम में हारा 3.54 लाख तो पुलिस को दे दी...

आनलाईन लूडो गेम में हारा 3.54 लाख तो पुलिस को दे दी फर्जी लूट की सूचना, हो गई जेल

  • पुलिस की जांच में सामने आई हकीकत तो उल्टा दर्ज हो गया मुकमदा

बाराबंकी। आनलाइन लूडो गेंम में पिता से लिए 3.54 लाख गवांने के बाद एक युवक ने पुलिस को फर्जी लूट की सूचना दे दी। युवक एक निजी कंपनी के एटीएम मशीन में रिफिलिंग का काम करता है। लूट की सूचना से हलकान पुलिस ने जांच शुरू की तो युवक की हकीमत सामने आ गयी। फर्जी कहानी बनाने पर युवक विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीतापुर के ग्राम महमूदाबाद थाना अंतर्गत नथुवापुर निवासी मिश्री लाल के पुत्र सुधीर कुमार वर्मा का हिटैची कंपनी से करार है जो उस कंपनी के एटीएम में रुपये रिफिल करते हैं, जिसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है। एसएचओ बड्डूपुर मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर सुधीर ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि थाने से करीब दो किमी दूर बाइक सवार दो बदमाशों ने लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित चंदौली व टिकरा गांव के बीच उनके तीन लाख 54 हजार रुपये लूट लिए हैं। घटना के करीब दो घंटे बाद वह थाने पहुंचकर सूचना दे रहे थे। पूछताछ में पता चला कि सुधीर के पिता शिक्षक हैं जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्हीं से सुधीर ने रुपये लिए थे, जिसे एटीएम में रिफिल करना था, लेकिन रिफिल करने के बजाय वह यह रुपये आनलाइन गेम में हार गए। आनलाइन गेम की बात छिपाने के लिए उसने लूट की सूचना दे दी। यह सूचना मिलने पर उनके पिता व भाई आदि भी थाने पहुंचे। गहनता से जांच व पूछताछ के बाद लूट की सूचना फर्जी पाई गई है। जिसके पुलिस ने सुधीर के खिलाफ उससे पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments