बाराबंकी। फर्जी पुलिस एवं बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक युवक एवं महिला को डरा धमका कर उनसे एक लाख 19 हजार 635 रूपए ठग लिए। दोनों मामालो में सूचना मिलने पर सतर्क हुई साइबर पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए पूरी रकम पीड़ितों के खाते में वापस करा दी।
कोतवाली नगर के ग्राम मोहसंड निवासी मोहम्मद वसीम के पुत्र आजम तथा जहांगीराबाद थाना की एक महिला नेे साइबर अपराधियों द्वारा की गई आनलाइन ठगी की शिकायत की थी। जिसमें साइबर अपराधियों ने फर्जी बैंक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी बनकर दोनों को फोन करके डराया धमाया था। अपराधियों ने फंसाने के आजम से एक लाख तथा महिला से 19 हजार 635 रूपए ठग लिए। सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को उनकी गंवाई हुई पूरी राशि खाते में वापस करा दी। साइबर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि जहांगीरबाद की महिला एवं मोहसंड के आजम के साथ हुई आनलाइन ठगी की रकम उनके खाते में वापस करा दी गई है।