Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSघर बैठे कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने ऐंठे 12.80 लाख

घर बैठे कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने ऐंठे 12.80 लाख

  • गूगल मैप पर रेटिंग और प्रीपेड टास्क में युवक को फंसाया

बाराबंकी। साइबर अपराधियों ने एक युवक को अपने चंगुल में फंसा कर उससे गूगल मैंप पर रेटिंग तथा आनलाइन प्रीप्रेड टास्क से मोटी कमाई का झांसा देकर उसके 12 लाख 80 हजार रूपए ऐंठ लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा कर भुगतान वापस कराने की गुहार लगाई है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

कोतवाली नगर के ग्राम पूरेमोती आवास विकास कालोनी निवासी अजय कुमार यादव पुत्र अशर्फी लाल यादव ने बताया कि 12 फरवरी को उसके पास व्हाटसएप से मैसेज आया था, जिसमें उसे गूगल मैपिंग से रिविव करके घर बैठे 12 हजार कमाने का झांसा दिखा गया। झांसे में आकर युवक ने कार्य शुरू किया तो उसे 10 मिनट में 203 रूपए भेज दिए जाते हैं। इसी तरह कई बार उसे पैसे भेजे गए। अजय के अनुसार साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ कर प्रीपेड टास्क शुरू किया जिसमें उसे 1000 रूपए जमा कराने पर तीन सौ रूपए का मुनाफा होने का झांसा दिया गया। मुनाफे के झांसा दुकर युवक से कई बार में 12 लाख 80 हजार रूपए जमा करवा। जिसमें उसकी आईडी पर मुनाफा सहित कुल धनराशि 17 लाख 92 हजार दिखने लगी। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपने पैसे निकालने की डिमांड की तो उसे 10-15 मिनट में भुगतान ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। पीड़ित के अनुसार उसने अपने कई दोस्तों से चार लाख रूपए मांग करके कुल 12 लाख 80 हजार जमा किया था। भुगतान वापस न मिलने पर फिर से संपर्क किया तो उससे 17 लाख 92 हजार का 40 प्रतिशत अतिरिक्त जमा कराने पर 25 लाख आठ हजार देने को कहा गया। पीड़ित ने फिर से दोस्तों से पैसा मांगे। जिसपर दोस्तों ने उसके साथ ठगी होने की जानकारी दी। ठगी का अहसास होने से परेशान अजय ने साइबर क्राइम थाना पुलिस में आनलाइन शिकायत कर मदद की गुहार लगाई। जिले के साइबर क्राइम थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित युवक ने आनलाइन शिकायत की थी जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments