एक सप्ताह में बने हुए अवैध कट बंद नहीं करने पर होगा मुकदमा
बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित 13 ढाबा संचालको को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नोटिस जारी की है। यह नोटिस हाईवे पर अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए जारी की गई है। नोटिस में निर्देश दिए गए हैं कि सात दिनों के भीतर ढाबा संचालक अनधिकृत कट को नहीं बंद करते हैं, तो उन पर राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि इस अवैध कट के कारण हादसे होते हैं, जिसके कारण यह कार्रवाई की जा रही है। जिनमें ज्योति ढाबा, फौजी ढाबा, दुबई दरबार, कृष्णा ढाबा, कालिका हाईवे, लक्ष्मी रेस्टोरेंट, वृंदावन ढाबा, राजन ढाबा, पंकज फैमिली, राधे राधे ढाबा, कालिका हवेली, सैनिक ढाबा और यादव ढाबा शामिल है। यदि इन ढाबा के संचालक नोटिस जारी होने के सात दिन के भीतर अनाधिकृत कट को बंद नहीं करते हैँ तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।