-
एक साल से हरियाणा से आकर परिवार सहित रहता था व्यवसायी
ईंट भटठा व्यवसायी की पुत्री सफेदाबाद के शालीमॉर मन्नत में पांचवें मंजिल से गिरी, हुई मौत
बाराबंकी। हरियाणा के ईंट भटठा व्यवसायी की पुत्री सफेदाबाद स्थित शालीमार मन्नत में पांचवीं मंजिल के फ्लैट से नीचे गिर गई। हादसे में घायल युवती की उपचार दौरान चंदन अस्पताल में मौत हो गई। युवती किन हालातों में फ्लैट से नीचे गिरी है इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। एक साल पहले से ही व्यवसायी परिवार सहित हरियाणा से आकर यहां रह रहा था।
RELATED ARTICLES