Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSईंट भट‌ठा व्यवसायी की पुत्री सफेदाबाद के शालीमॉर मन्नत में पांचवें मंजिल...

ईंट भट‌ठा व्यवसायी की पुत्री सफेदाबाद के शालीमॉर मन्नत में पांचवें मंजिल से गिरी, हुई मौत

  • एक साल से हरियाणा से आकर परिवार सहित रहता था व्यवसायी

बाराबंकी। हरियाणा के ईंट भट‌ठा व्यवसायी की पुत्री सफेदाबाद स्थित शालीमार मन्नत में पांचवीं मंजिल के फ्लैट से नीचे गिर गई। हादसे में घायल युवती की उपचार दौरान चंदन अस्पताल में मौत हो गई। युवती किन हालातों में फ्लैट से नीचे गिरी है इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। एक साल पहले से ही व्यवसायी परिवार सहित हरियाणा से आकर यहां रह रहा था।
कोतवाली नगर अंतर्गत मोहम्मदपुर में स्थित शालीमार मन्नत में स्थित ब्लाक ए-4 के फ्लैट नंबर 502 में किराए पर रहने वाले किशन कुमार यहां पत्नी इकलौती पुत्र और साली की पुत्री के साथ रहते हैं। उनका मसौली में भट्टा स्थित है। मोहम्मदपुर चौकी इंचार्ज सुदर्शन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यहा पता चला है कि रात में किान कुमार की 18 वर्षीय पुत्री मुस्कान अपने कमरे में थी। देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जब परिवारजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह कमरे में नहीं दिखी। तो देखना शुरु किया। तलाशते हुए परिवारजनों ने उसे नीचे लहूलुहान अवस्था में पड़े देखा। आनन-फानन परिवारजन अपनी कार से उसे लखनऊ स्थित चंदन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी युवती को बचाया नहीं जा सका। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, मृतका के मोबाइल आदि की भी जांच की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments