बाराबंकी। जिले के अलग-अलग भाई स्थान में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना कुर्सी और बड्डूपुर का दौरा किया।
थाना कुर्सी में 15 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 8 का मौके पर ही समाधान किया गया। थाना बड्डूपुर में 5 शिकायती पत्र मिले, जिनमें से 3 का तुरंत निस्तारण हुआ। बाकी मामलों के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया।
जनपद के सभी थानों में क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल 192 शिकायती पत्रों में से 98 का निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने सभी मामलों के गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।