बाराबंकी। पनीर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार की सुबह कंप्रेसर टैंकर से शुरु हुए गैस रिसाव से उसमें लगा वाल्ब फट गया। वाल्ब फटने से हुए तेज धमाके से लोग डर कर अपने अपने घरों से बाहर आ गए। टैंकर से निकले वाल्व से टीन शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया।
दरियाबाद कस्बे के चौधरियान मोहल्ले में दूध से पनीर बनाने वाली फैक्ट्री संचालित है। पनीर बनाने के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोर जैसे कमरे को ठंडा रखने के लिए बड़ा कम्प्रेसर के साथ अन्य उपकरण भी लगे हुए हैं। सोमवार की सुबह फैक्ट्री के कर्मचारी टैंकर की सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक टैंकर से अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया। खतरे के डर से कर्मचारी शोर मचाते हुए फैक्ट्री से बाहर भाग गए। कुछ मिनट रिसाव के बाद अचानक कंप्रेसर टैंक में लगा वाल्ब तेज धमाके के साथ फट गया। तेज धमाके की आवास सुनकर आसपास के लोग डर के चलते अपने घरों से बाहर निकल आए।