कोतवाली नगर एवं असंद्रा थाना क्षेत्र में हुए घटना में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला के साथ घर में घुसकर पांच लोगों ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। शोर सुनकर पहुंचे पति तथा उनके पिता एवं पीड़िता को आरोपितों ने गालियां देते हुए लाठी डंडों से पिटाई कर दी और जान से मार देने की धमकी देकर चले गए। वहीं असंद्रा थाना क्षेत्र में एक आदमी को शराब लाने के लिए भेज कर रिश्तेदार ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम लगभग आठ बजे वह अपने पिता के साथ घर की छत पर बैठा था, और उसकी पत्नी घर के अंदर अकेली थी। आरोप है कि इतने में रंजिशन गांव के ही प्रभू दयाल, अंकित, सुचित, शिव कुमार व मिथुन घुर में घुस आए और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। शोर सुनकर बचाने दौड़े पिता पुत्र को भी आरोपितों ने नहीं बख्शा। आरोप है कि विरोध करने पर महिला के साथ महिला के साथ आरोपियों ने पिता-पुत्र की लाठी डंडो और लात घूसों से पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित पति की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
असंद्रा थाना क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया है हिक देवीगंज निवासी पुत्तन पुत्र कल्लू 16 अप्रैल को 3 बजे उसके घर आया था। जिसने उसके पति को दो सौ रूपए देकर शराब लाने के लिए भेज दिया। आरेाप है कि पति के जाने के युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। शराब लेकर वापस लौटे पति को देख आरोपी भाग गया। असंद्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।