घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
बाराबंकी। रामनगर कोतवाली क्षेत्र में हुई गैस एजेंसी से लूट के एक आरोपित को रामनगर पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है। बदमाश पुलिस के गोली लगने से घायल हो गया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक मोटर साइकिल, नगदी के साथ अवैध तमंचा एवं कारतूस बरामद किया है।
27 मार्च को गैस एजेंसी हुई थी लूट: कोतवाली रामनगर क्षेत्र में 27 मार्च की शाम बुढ़वल स्थित गैस एजेंसी में नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के समय गैस एजेंसी के मैनेजर और डिलीवरी मैन हिसाब किताब कर रहे थे। बदमाश दोनों को जान से मारने की धमकी देकर नकदी लूट कर भाग गए थे। जिसका मुकदमा कोतवाली रामनगर पुलिस ने दर्ज किया था।
बदमाश ने पुलिस पर झोंका फायर: रामनगर पुलिस के साथ स्वाट एवं सर्विलांस की टीम 19 अप्रैल की रात में घटनाओं के अनावरण के लिए चेकिंग कर रही थी। इस दौरान लहडरा मोड़ के पास पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल के साथ किसी का इंतजार कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस को देख वह व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने फायर झोंक दिया। जिसके बाद आत्मरक्षार्थ चलाई गई पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर गया। जिसे पुलिस ने पकड़ कर घायल अवस्था में उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश की पहचान रोहित कुमार उर्फ रोहित जाट पुत्र मान सिंह के रूप में हुई जो बुलंदशहर के थाना छत्तारी के पण्डरवाल शिकारपुर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ झारखण्ड, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, अंबेडकरनगर एवं रामनगर, बाराबंकी में कारित किए गए आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश के पास से पुलिस को मोटर साइकिल, छह हजार पांच सौ नगद, अवैध तमंचा एवं कारतूस बरामद हुआ है।