साहसिक, असाधारण कार्य और पुलिसिंग क्ष्ज्ञेत्र में किए नवाचार के लिए मिला सम्मान
बाराबंकी। जले में मिशन आपॅरेशन कन्विक्शन की नायिका महिला हेड कांस्टेबल प्रतिमा द्विवेदी का चयन स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड्स के लिए किया गया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रतिमा द्विवेदी को ‘‘स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड्स’’ देकर सम्मानित किया। महिला कांस्टेबल को यह अवार्ड एक वर्ष में साहसिक असाधारण कार्य और पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए नवाचार एवं कानून व्यवस्था, विवेचना के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए दिया गया है।
प्रतिमा ने अथक परिश्रम और सतत निगरानी के साथ डिजिटल फॉलोअप के माध्यम से अपराध एवं अपराधियों पर निर्णायक प्रहार से अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, टीम भावना और गम्भीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही से 1524 प्रकरणों में सजा दिलाई है। प्रतिमा ने लगातार प्रयास से जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। यह सभी 1524 मामले जुलाई 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच के हैं। इससे पहले भी प्रतिमा को पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा चिन्ह ‘सिल्वर’ से सम्मानित किया था।