बाराबंकी। घर में घुस कर आधा दर्जन दबंगों ने एक गर्भवती महिला को गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दबंगों ने लातघूसों व डंडों से पिटाई कर दी। महिला के पेट पर भी लात मारने का आरोप है। शोर शराबा सुनकर खेत से पीड़िता का पति बचाने पहुंचा तो उसे भी दबंगों ने नहीं बख्शा। पीड़ित ने बड्डपुर थाने पहुंच कर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिलौली निवासी रिंकू ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम 07 बजे वह अपने खेत में मेंथा की फसल की रोपाई करने गया था। घर में उसकी आठ माह की गर्भवती पत्नी रूबी अकेली थी। आरेाप है कि घर में रूबी को अकेला देख गांव के ही बबलू पुत्र रामलाल, राजेश पुत्र रामलाल, सतीश पुत्र वीरेन्द्र, बवलू का साला, बबलू की पत्नी आदि ने उसकी पत्नी को गालियां देना शुरू कर दिया। रिंकू के अनुसार उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी लात घूसों एवं डंडों से पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर पहुंचे पति ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसकी भी दबंगों ने पिटाई कर दी। आरोपितों पर गर्भवती रिंकू के पेट पर भी लात मारने का आरेाप लगाया गया है। बड्डूपुर थाने पहुंचे पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।