बाराबंकी। एआरटीओ एवं सीओ की टीम ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ई-रिक्शा एवं आटो के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया। इस दौरान 10 ई-रिक्शा को सीज करने के साथ 5 का चालान भी किया गया।
सोमवार को एआरटीओ अंकिता शुक्ला एवं सीओ आलोक पाठक के नेतृत्व में शहर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। टीम ने इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी, बिना फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, किशोरों द्वारा वाहन चलाते पकड़े गए ई-रिक्शा को जब्त किया गया। शहर के पल्हरी चौराहे पर चेकिंग कर ओवरलोड, बिना पंजीकरण, फिटनेस के संचालन करते मिलने पर 10 ई-रिक्शा को सीज कर थाना मंड़ी मे बंद कराया साथ ही 5 ई-रिक्शा का चालान भी किया गया।