बाराबंकी। विषाक्त पदार्थ खाकर घर पहुंचे एक युवक का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। रास्ते में युवक ने परिजनों को विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी दी। चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों को विषाक्त पदार्थ खाने के कारणों की जानकारी नहीं है।
कोतवाली नगर के पलिया मसूदपुर निवासी रामनरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र ललित कुमार 21 अप्रैल की रात घर आया तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उपचार के लिए ले जाते समय ललित ने बताया कि वह विषाक्त पदार्थ खाकर आया है। घबराए परिवारजन आनन-फानन उसे हिंद अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान ललित ने दम तोड़ दिया। विषाक्त पदार्थ खाने का कारण परिवारजन नहीं बता सके हैँ। नगर कोतवाल आरके राना ने बताया कि कारणों का पता लगाया जा रहा है।