चार माह पूर्व ही हुआ था युवती का निकाह, युवती की मां ने दर्ज कराया मुकदमा
बाराबंकी। चार माह पूर्व हुए निकाह के बाद घर वापस आई युवती को मोहल्ले का युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया। युवती की मां ने घर में रखी नगदी व जेवरात भी ले जाने का आरेाप लगाया है। युवक और युवती दोनों एक ही समुदाय के हैं। आरोपी के परिजनों से युवती की मां ने शिकायत की तो उल्टा उसे ही गालियां देते हुए कहीं शिकायत करने पर लड़की को मरवा देने की एलांनिया धमकी ने लगे। पीड़िता की शिकायत पर फतेहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फतेहपुर कस्बा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी पुत्री का निकाह चार माह पहले सोनू पुत्र फारूख के साथ हुआ था। 18 अप्रैल को उसकी पुत्री ससुराल से मायके आई थी। आरोप है कि मोहल्ले का निवासी हाशिम पुत्र मुन्ना उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया, साथ में उसकी पुत्री घर में रखा 02 तोला सोना व 20 हजार नगदी भी अपने साथ लेकर चली गई। महिला को जानकारी हुई तो शिकायत करने आरोपी युवक के घर पहुंची। आरेाप है कि परिजन उल्टा उसे ही गालियां देने लगे साथ ही कहीं शिकायत करने पर उसकी पुत्री को जान से मरवानेेे की एलानियां धमकियां भी दी। मामले की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली फतेहपुर में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके घर वालों पर मुदकमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जेल से छूटा युवक युवती लेकर फरार: दरियाबाद थाने में तहरीर देकर एक महिला ने बताया कि कस्बा दरियाबाद का रहने वाला चबली पुत्र अनवर उसकी पुत्री को रविवार की शाम भगा ले गया है। महिला के अनुसार आरोपी चबली एक मुकदमें में जेल से छूट कर आया था। महिला ने अपने ही गांव के संजय पुत्र मंगल व मंगल पुत्र मातादीन को भी भगाने में शामिल होना बताया है। महिला की तहरीर पर दरियाबाद पुलिस ने आरोपी युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।