बाराबंकी। बरेठी स्थिति महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजित एवं न्यू रेनबो वेलफेयर सोसाइटी ने कार्यक्रम का आयोजन कराया। जिसमें विद्यार्थियों ने हमारा ग्रह हमारी शक्ति के संदर्भ में जागरूकता रैली, ड्राइंग, पेंटिंग, सौर्य ऊर्जा के माध्यम से टिकाऊ पृथ्वी विषय पर नारा लेखन एवं सौर्य ऊर्जा मॉडल बनाएं। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को खण्ड विकास अधिकारी देवा डॉ नेहा शर्मा ने मैडल, एवॉर्ड, मोमेंटो, प्रमाण पत्र व कपड़े के थैले आदि बच्चों को पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया।
इस मोके पर मौजूद समाज सेविका संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि 1970 में अमेरिका के 2 करोड़ लोग सड़क पर उतरकर इंसानों की गतिविधियों से पर्यावरण को होने वाली दुश्वारियों पर प्रदर्शन किया था। तभी से 22 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। मोहम्मद रियाज़, धर्म कुमार यादव, ऊषा श्रीवास्तव, प्राची शुक्ला, कुलदीप शर्मा, विकास सिंह, करन श्रीवास्तव, शत्रुहन लाल श्रीवास्तव, शिक्षकगण आदि ने भी अपने विचार रखे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक योगेन्द्र बहादुर सिंह बिसेन ने सभी का अभार जताया।