बाराबंकी। कोठी एवं सतरिख थाना क्षेत्र की दो लड़कियों ने अपने ही गांव के युवकों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। युवतियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सतरिख थाने में तहरीर देकर युवती ने बताया कि 22 अप्रैल की रात नौ बजे वह अपने घर की छत पर खाना बना रही थी। इसी दौरान गांव का रवीन्द्र पुत्र भरतलाल उसकी छत पर आ गया। आरोप है कि युवक युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगा। युवती के शोर मचाने पर युवक छत से कूद कर फरार हो गया। युवती के अनुसार के कुछ देर बाद आरोपी अपने भाई राम चंदर, राजकुमार व राजेन्द्र के साथ उसके घर पर आ गया और गाली गलौच करने लगा। आरोपित पीड़िता व उसके घर वालों पर ईंट पत्थर फेंकने लगे। धमकाया कि हमारे खिलाफ जाने की कोशिश की तो पूरे परिवार को गोलियों से भून देंगें। पूर्व में आरोपी पर कई बार ऐसा कृत्य करने का आरोप लगाया गया है। सतरिख पुलिस ने युवती के तहरीर पर आरोपी व उसके घर वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
वहीं कोठी थाना क्षेत्र की युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसके गांव का अनुराग वर्मा पुत्र रमेश वर्मा 22 अप्रैल की सुबह 10 बजे उसके घर आ गया। युवती के अनुसार उस समय वह घर में अकेली थी। आरेाप है कि अनुराग उसे पीछे से पकड़ कर खींचने लगा, जिसका युवती ने विरोध किया और शोर मचाने लगी तो आरोपी उसे लात घूसों से जाति सूचक गालियां देते हुए पीटने लगा। युवती के अनुसार आरेापी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे तथा उसके पिता को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।