पुजारी ने मंदिर परिसर में जानवरों के छोड़ने का किया था विरोध, केस दर्ज
बाराबंकी। मंदिर परिसर में जानवरों के छोड़े जाने से होनी वाली गंदी से परेशान पुजारी ने गांव के कुछ लोगों से जनवरों को छोड़ने का विरोध किया, जिससे नाराज दबंगों ने पुजारी पर लाठी डंडों के साथ लोहे की राड से हमला बोल दिया। हमले से पुजारी के पैर में फ्रैक्चर एवं सर फट गया। रामनगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहटी जई मजरे रेली बाजार निवासी पवन कुमार त्रिवेदी पुत्र काशी प्रसाद त्रिवेदी ने बताया कि उसके गांव में वर्षों पुरान हनुमान मंदिर है, जिसकी देख रेख व के साथ मंदिर में पूजा अर्चना वह कई सालों से करता आ रहा है। आरोप है कि गांव के सुमेर, वीरेन्द्र, सुशील, गुड़िया, सरोज अपनी गाय, भैंसे और बकरिया मंदिर परिसर में खुल्ला छोड़ देते हैं। जिससे मंदिर एवं परिसर में काफी गंदगी हो जाती है। पुजारी ने लोगों से मंदिर परिसर में जानवरों को न छोड़ने का अनुरोध किया। आरोप है कि 22 अप्रैल की शाम फिर इन लोगों ने अपनी बकरी आदि जानवर छोड़ दिए। जिसका पुजारी ने विरोध जताया तो मंदिर के अंदर घुस कर आरोपियों ने लात घूसों एवं लोहे की राड उनके ऊपर हमला बोल दिया। हमले में पुजारी के पैर में फ्रैक्चर होने के साथ सर में गंभीर चोट पहुंची है। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने मंदिर के अंदर शराब पीने के साथ जुआं खेलने की भी धमकी दी है। पुजारी की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।