बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के नैनामऊ निवासी मोहम्मद अकरम की पत्नी को साइबर अपरोपियों ने पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया। इसके बाद उनसे 44,500 रुपये ऑनलाइन ठग लिए। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाना और साइबर सेल की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। साइबर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए संबंधित बैंक और मर्चेंट से संपर्क किया। अपरोपियों द्वारा निकाली गई राशि को होल्ड करवाया और पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस करवा दी। साइबर सेल प्रभारी विनय प्रकाश राय, साइबर थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव, उपनिरीक्षक इफलाक अहमद खान, मुख्य आरक्षी नीरज यादव, आरक्षी सुधाकर सिंह भदौरिया, राजन यादव, अभिषेक चपराणा व अंकित यादव थे।
24 घंटे में पीड़ित के खाते में वापस हुए 44,500 रुपये
RELATED ARTICLES