बाराबंकी। एक व्यक्ति ने उसके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से जालसाजी कर 20 हजार से अधिक धनराशि निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी से पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली नगर के पटेलनगर दशहराबाग निवासी आदित्य गुप्ता पुत्र दिवाकर गुप्ता ने बताया कि उसके पास एचडीएफसी बैंक से ऑनलाइन बनवाया गया क्रेडिट कार्ड था। पुलिस को तहरीर देकर आदित्य ने आरोप लगाया है कि एचडीएफसी बैंक की शाखा मऊ अटरिया से उसके पास फोन किया गया। जिसके बाद उससे क्रेडिट कार्ड से 20 हजार तीन सौ 98 रूपए आनलाइन डेबिट कर लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि उसकेे साथ जालसाजी करके क्रेडिट कार्ड से धनराशि निकाल ली गई है। पीड़ित ने एसपी से मामले की गुहार लगाई। एसपी ने मामले में कोतवाली नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने आदेश दिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।