पीड़ित से विपक्षियों ने आरोपी भाई को पुलिस हिरासत से भगाने का किया दावा
बाराबंकी। एक व्यक्ति ने पड़ोसी गांव के पिता-पुत्रों पर सगे भाई को शराब पिलाकर उसके ऊपर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है। यहां तक विपक्षियों ने पीड़ित से दावा किया है कि उसके हमलावर भाई को पुलिस हिरासत से भगा दिया है। धमकाया कि अगर ज्यादा थाने भाग दौड़ करने पर जान से मारवा दूूंगा। पीड़ित की तहरीर पर देवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देवा थाना क्षेत्र के ग्राम भुवनपुरवा निवासी राजेश कुमार पुत्र राम खेलावन ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि उसके पड़ोसी गांव निवासी अनिल कुमार, सुनील कुमार पुत्र राम बली व रामबली ने उसके भाई को शराब पिला कर उस पर जानलेवा हमला कराया है। पीड़ित के अनुसार भाई के हमले से उसके शरीर पर काफी चोटे आयीं है। राजेश के अनुसार आरोपियों ने 25 अप्रैल को उसे गालियां देते हुए उसके भाई को पुलिस हिरासत से भगाने का दावा किया है, और धमकाया कि ज्यादा थाने के चक्कर लगाओगे तो जान से मारवा दूंगा।
आरोप है कि 26 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे थाने जाते समय घात लगाए बैठे आरोपियों ने लाठी डंडो व बंदूक से लैस होकर उस पर हमला कर उसके सीने पर बंधूक रख दिया। शोर शराबा सुनकर पहुंचे रामप्रकाश, रामसनेही एवं अन्य लोगों ने उसे बचाया। पीड़ित की तहरीर पर देवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।