गोष्ठी में सोमवार को व्यापारियों से एसपी ने चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील
बाराबंकी। पुलिस लाइन्स सभागार में सोमवार को एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने विभिन्न व्यापार संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारी के साथ एक गोष्ठी की। जिसमें एसपी ने व्यापारियों से वार्ता कर मुख्य मार्गों और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त एवं प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। साथ ही इलेक्ट्रानिक लेन-देन में सावधानी बरतने एवं दुकानों व घरों में कार्य करने वाले नौकरों के सत्यापन कराने की भी सलाह दी।
इस मौके पर व्यापारियों पर प्रदीप जैन, दीपक जैन, रोहिताश्व दीक्षित सहित उपस्थित अन्य व्यापारियों के साथ क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक पाठक आदि मौजूद रहे।