अपने आवास बुलाकर गोप ने किया छात्र व उसके माता पिता का सम्मान, भेंट की साइकिल
बाराबंकी। आजादी के बाद दरियाबाद के निजामपुर गांव में पहली बार बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले मेधावी राम केवल को सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप ने अपने आवास बुलाकर सम्मानित किया। गोप ने कहा कि मेहनत और लगन से हर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है बस अपने सपनों पर भरोसा होना चाहिए कठिनाइयों को चुनौती मानकर राम केवल ने जो मुकाम हासिल किया है, उससे वह गांव और विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बन गया है।
गोप ने सिविल लाइन आवास पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो की उपस्थिति में छात्र राम केवल एवं उसके माता-पिता को माला अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। गोप ने छात्र का उत्साहवर्धन के लिए साइकिल भेंट की, जिससे उसके आगे पढ़ाई में कोई बाधा न पहुंच सके। गोप ने छात्र राम केवल की आगे की पढ़ाई पूरी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी द्वारा कराए जाने का वचन दिया एवं छात्र के उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उसके माता-पिता को बधाई दी।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ती, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, आदिल काजमी, सहित तमाम प्रधान बीडीसी एवं गणमान्य लोगों ने छात्र रामकेवल को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की।