बाराबंकी। पल्हरी पेट्रोल पंप के पास चार दिन पूर्व अधिवक्ता के पुत्र के साथ मोबाइल लूटने की घटना का कोतवाली नगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली नगर के राजपुरम कालोनी निवासी दिलीप कुमार अवस्थी एडवोकेट कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें 03 मई की सुबह उनके पुत्र आर्यन सिंह से मार्निंग वाक के समय पल्हरी पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल सवार दो बदमाश उसका वीवो कंपनी का मोबाइल लूट कर कर भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में 07 मई को एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी गोंडा जिले के थाना कोतवाली देहात के ग्राम धनखर कर रहने वाला है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल से भेज दिया गया है।