Sunday, May 11, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSतनुज पुनिया को केन्द्र सरकार ने जारी की सांसद निधि, होगें विकास...

तनुज पुनिया को केन्द्र सरकार ने जारी की सांसद निधि, होगें विकास कार्य

  • विधायक निधि भी जल्द हो सकती है जारी

बाराबंकी। नाली, स्ट्रीट लाइट, सीसी मार्ग आदि विकास कार्यों के लिए केन्द्र सरकार ने सांसद निधि जारी कर दी है। जिले में कांग्रेस से सांसद तनुज पुनिया हैं, जिन्हें इस वर्ष की सांसद निधि के रूप में पांच करोड़ रुपये मिल गए हैं। वर्ष 2024 में चुनकर आए सांसद की यह दूसरी किस्त है।

पिछले वर्ष मिले पांच करोड़ रुपये में से सांसद ने हैदरगढ़ के जारमऊ, त्रिवेदीगंज के हुसेनाबाद और सूरतगंज के पहाड़पुर में आंबेडकर पार्क, सीसी मार्ग पर लगभग 70 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके अतिरिक्त आरसीसी, स्ट्रीट व सोलर लाइट, इंटरलाकिंग और खड़ंजे बनवाने पर खर्च किए। अब 2025 की किस्त से 37 प्रस्तावित विकास कार्य होंगे। इसमें 47 जगहों पर स्ट्रीट व सोलर लाइटें भी लगाई जाएंगी।

2026 में बंद होगा पूर्व सांसद का खाताः वर्ष 2019 में जीतकर आए भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल 2024 तक रहा। अब इनकी सांसद निधि का खाता 2026 में बंद होगा। वर्ष 2023 में इन्हें सांसद निधि देर से मिली थी, जिसके कार्य प्रस्तावित थे, जो अभी तक चल रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक कार्य और चलेंगे। इसके बाद जनवरी 2026 में खाता बंद कर दिया जाएगा।

जल्द जारी हो सकती है विधायक निधिः वर्ष 2025 में विधायक निधि भी जारी होनी है। सभी विधायक और एमएलसी के प्रस्ताव कार्य हो चुके हैं। उपभोग प्रमाण पत्र तैयार हो चुका है। इसी महीने के अंत तक विधायक निधि जारी हो जाएगी। जिले में छह विधायक और एक एमएलसी हैं। भाजपा से विधायक दरियाबाद व राज्यमंत्री सतीशचंद्र शर्मा, कुर्सी से साकेंद्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ से दिनेश रावत हैं। वहीं, सपा से सदर विधायक धर्मराज सिंह सुरेश, जैदपुर से विधायक गौरव रावत, राममनगर से फरीद महफूज किदवई और भाजपा एमएलसी अंगद सिंह हैं। सभी को पांच-पांच करोड़ रुपये मिलेंगे। पहली किस्त ढाई-ढाई करोड़ रुपये की आएगी।

कौन से होगें कार्यः जारी की गई निधि से नाली-खड़ंजा, इंटरलाकिंग, सोलर पैनल, स्ट्रीट लाइट, गंभीर बीमारी में अनुदान, शैक्षिक भवन का निर्माण, शिक्षण कार्य सामग्री खरीद, रैनबसेरा का निर्माण, सामुदायिक भवन, आडिटोरियम व हैंडपंप आदि से संबंधित कार्य कराये जायेंगे।

इस वित्तीय वर्ष की सांसद निधि आ गई है। प्रस्ताव सांसद की ओर से आ चुके हैं। इन पैसों से जनप्रतिनिधि की ओर से प्रस्तावित विकास कार्य कराएंगे।
मनीष कुमार, परियोजना अधिकारी, ग्राम्य विकास अभिकरण।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments