एक दुकान में भी चोरों ने चोरी का प्रयास, केस दर्ज कर जांच कर रही पुलिस
बाराबंकी। दरियाबाद और कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम दिया। घर और दुकान से बेखौफ चोरों ने नकदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
दरियाबाद के मथुरानगर रेलवे स्टेशन के पास 11 मई दोपहर चोरों ने एक राजकुमार सोनी की घर बंद पड़े घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखी 40 हजार रुपए नकदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। भिटरिया से वापस लौटी राजकुमार की पत्नी ने घर का ताला टूटा हुआ देखा तो उसे अनहोनी की आशंका हुई। घर के अंदर पहुंची तो उसने देखा की कमरे में रखी दो अलमारी और तीन संदूकों के ताले टूटे पड़े हैं।
रेडीमेड कपड़ों की दुकान में चोरी का प्रयास: कोतवाली नगर के सफेदाबाद में दस मई रात करीब एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। दुकानदार मोहम्मद आजिम पुत्र शाकिर अली निवासी दानियालपुर उसकी कपडे़ दुकान ओमप्रकाश वर्मा (चौटाला) के मार्केट में स्थित है। आजिम दुकान के अंदर शटर बंद करके सो रहे थे। इसी दौरान किसी ने बाहर से औजार डालकर शटर का लॉक तोड़ने का प्रयास किया। इससे दुकान के शटर का कुंडा टेढ़ा हो गया। आवाज सुनकर आजिम की नींद खुली तो उसने तुरंत शटर खोलकर बाहर देखा। भुक्तभोगी के अनुसार हनुमान मंदिर सफेदाबाद की तरफ एक चोर भागता दिखाई दिया। सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।